संयुक्त शिक्षा निदेशक तीन लाख घूस लेते गिरफ्तार

By Arun Kumar

Updated on:

आगरा। शिक्षक के खिलाफ शासन से भेजी गई जांच के निस्तारण के लिए शनिवार शाम कार्यालय में घूस लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक (जेडी) राम प्रताप शर्मा को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि 10 लाख रुपये की घूस मांगी गई थी। पहली किस्त के रूप में तीन लाख रुपये लिए थे।भोगीपुरा स्थित डीसी वैदिक इंटर कालेज में सहायक अध्यापक अजय पाल सिंह की नियुक्ति को लेकर चार माह पूर्व शासन में शिकायत की गई थी। मामला विधानसभा में भी उठा था।

इसके बाद शिक्षक का वेतन रोक दिया गया। शासन ने शिकायत की जांच के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) राम प्रताप शर्मा के नेतृत्व में समिति गठित की।

अजय पाल सिंह ने 10 दिन पूर्व विजिलेंस कार्यालय में शिकायत कर आरोप लगाया कि जेडी द्वारा उनके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 10 लाख रुपये की घूस मांगी गई है। जब एकमुश्त 10 लाख देने में असमर्थता जताई तो दो किस्त में रकम देने की बात कही गई।

Share Now

1 thought on “संयुक्त शिक्षा निदेशक तीन लाख घूस लेते गिरफ्तार”

Leave a Comment