Happy Diwali Shayari : शुभ दीपावली के मौके पर भेजें प्यार भरी शायरी और दें ढेर सारी शुभकामनाएं…

By Arun Kumar

Published on:

Happy Diwali Shayari : दीपावली हिंदू का पवित्र त्यौहार है। इस त्यौहार में लोग अपने घरों को उजाला करते है दीपावली का दिन बहुत ही शुभ होता है। इस दिन लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलते है पकवान बनाते है। भास्कर जोश के इस इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अपने दोस्त मित्र परिवार, रिश्तेदार, अपने प्यार के लिए प्यार सा एसएमएस, व्हाट्सएप, मैसेज, स्टेटस के लिए चुनिंदा सारी आपके बीच लेकर आ रहा हूं।

मां लक्ष्मी का साथ हो,

सरस्वती का हाथ हो,

घर में गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। Happy दिवाली!

आंगन में रंगोली बनाएं

घर के द्वार पर दीये जलाएं

सुख-समृद्धि आपके घर को आए

आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं!

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं

था इंतिज़ार मनाएँगे मिल के दीवाली न तुम ही लौट के आए न वक़्त-ए-शाम हुआ

जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए। -गोपालदास “नीरज”

मन से कड़वाहट को मिटाकर, मिठास को हवाओं में घोल दे दीयों का प्रकाश आपके लिए विचारों की खिड़की को खोल दे…

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment