चौड़ी होगी हमीरपुर रोड, 8.15 करोड़ स्वीकृत

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर। नौबस्ता चौराहा से शहरी क्षेत्र में पांच किमी तक हमीरपुर रोड अब फोरलेन की जाएगी। इसमें दोनों ओर की अलग अलग लेन की चौड़ाई 7.5 की जगह 10-10 मीटर हो जाएगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने 8.15 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की पहल से ये संभव हुआ है। सड़क चौड़ीकरण से इस क्षेत्र में जाम व हादसों से मुक्ति मिल जाएगी।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एनएचएआइ के अफसरों के साथ बैठक के बाद डेढ़ माह पहले हमीरपुर रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा था। 23 अगस्त को एनएचएआइ अधिकारियों ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। महाप्रबंधक टेक्निकल सुनील कुमार की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार चौड़ीकरण योजना के लिए 8.15 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। अब आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है। हमीरपुर रोड में नौबस्ता से पांच किमी बिनगवां के आगे तक सड़क संकरी होने से अक्सर जाम के साथ हादसे होते थे। इसलिए जिलाधिकारी ने पहल करते हुए इसके चौड़ीकरण का पत्र लिखा था।

इन मुहल्लों को सीधा फायदा

नौबस्ता चौराहा से पांच किमी तक हमीरपुर रोड चौड़ीकरण से बिनगवां, नौबस्ता पुरानी बस्ती, आवास विकास हंसपुरम, तौधकपुर, मछरिया, आनंद विहार, बसंत विहार, दासू कुआं, पशुपति नगर, वाई ब्लाक किदवई नगर, केशव नगर, उस्मानपुर, रमईपुर, जरौली, कर्रही की लाखों आबादी को लाभ मिलेगा। नौबस्ता से घाटमपुर, बिधनू, पतारा की और जाने वालों को आसानी होगी।

नौबस्ता से गल्लामं डी तक सड़क पर अक्सर वाहनों का फंसाव रहता था। बिनगवां में पांडु नदी पुल तक यही स्थिति कई बार बन जाती थी। लोकसभा चुनाव के दौरान गल्लामंडी की ओर आते-जाते कई बार जाम मिलने से जनता की परेशानी समझी और सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजाथा। इसे स्वीकृति मिल गई है। – राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment