अंबेडकरनगर: शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी से इन्कार कर दिया। धमकी दी कि शिकायत किया तो तेजाब डालकर चेहरा जला देंगे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।अकबरपुर के एक मुहल्ले की युवती की मुलाकात लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अलीगंज के कुटिया पोखरा के मो. गयास से हुई थी। युवक ने शादी की बात की, जिस पर युवती ने सहमति जताई। बाद में शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने झांसा देते हुए कहा कि मुंबई में अच्छा कारोबार है। रुपये की तंगी के कारण व्यापार ठीक नहीं चल रहा है। युवती से रुपये की व्यवस्था करने की बात कही।
युवती ने अपना व अपनी मां के लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण बेचकर युवक को दे दिए। अब शादी से इन्कार कर रहा है। धमकी दी कि यदिकहीं कोई शिकायत किया तो तेजाब डालकर चेहरा जला देगा। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
आरोपित फरार : जहांगीरगंज केएक गांव की किशोरी को गत 26 फरवरी की शाम उमरी जलालपुर के युवक हरिओम अपहृत कर लिया था। खोजबीन में कहीं पता न चलने पर स्वजन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए किशोरी को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण व न्यायालय में कलमबंद बयान की प्रक्रिया चल रही है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।