अंकपत्र हेराफेरी मामले में राज्यपाल भी सख्त

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में फेलविद्यार्थियों को पास कराने वाले गिरोह पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का रुख भी सख्त कार्रवाई के पक्ष में है। उन्होंने मंगलवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक से पूरे मामले की प्रगति जानी और कहा कि इस तरह के रैकेट को पूरी तरह से खत्म किया जाना जरूरी है।

जो कर्मचारी और अधिकारी इस तरह के लोगों के साथ मिले हैं उन पर भी कठोरतम कार्रवाई की जाए।फेल-पास गिरोह पर पुलिसऔर विश्वविद्यालय की जांच टीम का शिकंजा लगातार कस रहा है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यवहार वाले दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों की सूची तैयार की गई है। जिसके आधार पर कर्मचारियों के बारे में तथ्य जुटाए जा रहे हैं। दूसरी ओर मंगलवार को दो दिन बाद विश्वविद्यालय खुला तो परिसर का माहौल गंभीर दिखाई दिया।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक मंगलवार की सुबह कुल सचिव और परीक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ लखनऊ चले गए। राजभवन में उन्होंने राज्यपाल को पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि किस तरह स्टूडेंट सपोर्ट सेल टीम ने मामले का भांडा फोड़ किया है। यह सिंडिकेट कई सालों से काम कर रहा था और अब तक पकड़ा नहीं जा सका। अब तक पकड़े गए मामलों का पूरा विवरण भी उनके सामने प्रस्तुत किया गया। कुलाधिपति ने मामले में सख्ती की जरूरत बताई और कुलपति को निर्देश दिया कि जो भी विश्वविद्यालय में दागी कर्मचारी हैं। उनकी पहचान कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।

कुलपति ने बताया

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि राज्यपाल ने कहा है कि जांच कर रही पुलिस टीम और एसआइटी की विश्वविद्यालय की ओर से पूरी मदद की जाए।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment