बस्ती। जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के अठदेउरा गांव में संदिग्ध हालत में 17 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम व रुधौली पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर साक्ष्य एकत्र किया।
अठदेउरा गांव निवासी अनुराधा पुत्री राजेश निषाद का शव कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटकता पाया गया। मां संगीता अपने बड़े बेटे विनय के साथ गन्ने की कटाई करने गई थी। घर पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी रस्सी के सहारे पंखे से लटकी हुई है। यह दृश्य देख जोर से चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
किशोरी 11वीं की छात्रा थी।दो भाइयों की एकलौती बहन थी। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन से जैसे ही तहरीर प्राप्त होती है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।