लखनऊः मानव और वन्यजीव के संघर्ष को रोकने व बचाव को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में पूरे प्रदेश में दो से आठ अक्टूबर तक ‘वन्य प्राणी सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा और राज्य पक्षी सारस, राज्य वन्य पशु बारहसिंघा, राष्ट्रीय जलीयजीव डाल्फिन, सर्प आदि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सरकार के निर्देश पर लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर प्राणी उद्यान में दो से आठ अक्टूबर तक 12 आयु वर्ष तक के विद्यार्थियों को निश्शुल्क प्रवेश की सुविधा दी जाएगी। विद्यार्थियों को स्कूली वर्दी में परिचय पत्र के साथ आना होगा।