वीडियो काल पर लड़कियों से बात करा कर रुपये ऐंठने वाले पांच गिरफ्तार

By Arun Kumar

Updated on:

लखनऊ :वीडियो काल पर लड़कियों से प्यार भरी बात कराकर हजारों रुपये ऐंठने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गोमतीनगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

इनमें सरगना दिल्ली टेक्निकल विश्वविद्यालय से बीटेक पास अविनाश मेहरोत्रा, उसके दो साथी और दो युवतियां हैं। अविनाश लोगों की मांग पर लड़कियों को उनके बताए गए स्थान पर भेजता था। गिरोह – स्कार्ट सर्विस में संलिप्त था। वीडियो काल पर बात करने और लड़कियों को होटल में बुलाने वाले लोग जब उन्हें रुपये नहीं देते थे तो गिरोह के लोग उनका अपहरण कर लेते थे।

ऐसी एक घटना शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे हुई, जिसके बाद पुलिस ने सरगना समेत पांच को पकड़कर गिरोह का राजफाश किया।एसीपी गोमतीनगर विकास जायसवाल के मुताबिक रात करीब पौने 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि दो कार सवार लोगों ने 18 साल के एक युवक का अपहरण कर लिया है। पुलिस टीम ने सीसी कैमरे खंगालने शुरू किए। उधर अपहर्ताओं ने युवक की मां को क्यूआर कोड भेजकर आनलाइन 50 हजार रुपये भुगतान करने को कहा।

धमकी दी कि अगर रुपये ट्रांसफर नहीं किए तो वह बेटे की हत्या कर देंगे।आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से संचालित कैमरे खंगालने पर कार सीतापुर रोड फौजी ढाबा की ओर जाती दिखी। शनिवार तड़के पुलिस टीम ने फौजी ढाबा के पास घेराबंदी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कार में अपहृत युवक भी मिला।

उसे अविनाश उसके साथियों ने जमकर पीटा था। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपितों में अविनाश बरेली का रहने वाला है। उसके अन्य साथियों में बाराबंकी का फैसल अली, बरेली का देशदीपक है।

Share Now

Leave a Comment