आगराः हरीपर्वत के शाह मार्केट के पास द्वारिका स्क्वायर मार्केट के बेसमेंट में शाम 7:20 बजे आग लग गई। धुआं और लपटें देख मार्केट में मौजूद दुकानदार और ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि सूचना पर तीन मिनट में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। टीम ने बीस मिनट में आग पर काबू पा लिया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेसमेंट में जलती हुई सिगरेट फेंक दी थी। वहां रखे गत्तों में इससे आग लग गई।