बेख़ौफ़ चोरो ने डिप्टी जेलर और दरोगा के घर से की लाखों की चोरी

By Arun Kumar

Updated on:

यूपी, बस्ती। जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। आए दिन एक न एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। एसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज से प्रकाश में आया है यहां बेख़ौफ़ चोरो ने डिप्टी जेलर और दरोगा के घर को खंगाला दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुट गई।

पूरा मामला बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के डिप्टी जेलर और दरोगा के घर में भीषण चोरी करके चोरो ने सनसनी फैला दिया हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई हैं। दोनो घरों में छत के रास्ते घुसकर चोरी की बात कही जा रही हैं। घटना से पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। 

डिप्टी जेलर के घर

    कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खिरिहवा गाँव के रहने पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा घर पर रहते हैं। उनके बड़े बेटे अनिल कुमार बाराबंकी जिले में सीडीपीओ हैं और छोटे बेटे सुनील कुमार वर्मा लखीमपुर जिले में डिप्टी जेलर हैं। बीती रात चोर छत के रास्ते घर में घुसे चैनल का ताला काटकर घर में घूस गये और सभी कमरों में अलमारी और खंगाला।

घटना में 5 हजार नकदी और कीमती सामान उठा ले गये।सुबह 6 बजे घर पर काम करने वाला मजदुर बिजली का मोटर लेने के लिये आया तो घटना की जानकारी हुई सूचना पर पुलिस और गांव के लोग जुट गये। 

दरोगा के घर

 इसी क्रम में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खलङ्गवा (भुवनपुर) गाँव की रहने वाली इंद्रावती चौधरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौली मिश्र में प्रधानाध्यापिका हैं। उनका बड़ा बेटा अवनीश कुमार चौधरी लखनऊ के सरोजनी नगर थाने पर एसआई पद पर तैनात है।

छत के रास्ते घर मे दाखिल हुए चोर

बीती रात चोर छत के रास्ते घर मे दाखिल हुए और कमरे का  ताला तोड़कर कई बक्सों में रखा पांच अंगूठी, चार चैन, पायल, लाकेट, झाला और सोने के कई अन्य जेवर सहित नकदी और कीमती सामान उठा ले गये। सुबह 5 बजे जब परिवार के लोग जगे तो कमरे का ताला टूटा मिला और सब कुछ बिखरा मिला।

कॉल कर पुलिस को बताया

चोरी की घटना की सूचना डायल 112 और कप्तानगंज पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

पुलिस ने कहा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कप्तानगंज ने बताया तहरीर के आधार पर करवाही की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment