नीमकरोरी धाम दर्शन करने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

By Arun Kumar

Published on:

एटाः नीम करोरी धाम दर्शन करने जा रहे पिता-पुत्र को मैक्स पिकअप ने रौंदा दिया। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना डायल 112 को दी तब उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से रेफर करते वक्त उनकी एंबुलेंस में मौत हो गई। घर में कोहराम मचा हुआ है।घटना मंगलवार सुबह आठ बजे की है। 68 वर्षीय रामनिवास और उनका 45 वर्षीय रिटायर्ड फौजी बेटा संतोष निवासी ग्राम लाखापुर थाना मलावन सुबह बाइक पर फर्रुखाबाद स्थित नीम करोली धाम दर्शन करने जा रहे थे। तभी सराय अगहत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैक्स पिकअप गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी। भीषण हादसे में रिटायर्ड फौजी का हाथ कट गया वहीं पिता का सिर कुचल गया। हालांकि दोनों पिता- पुत्र की सांसे चलते देख पुलिस अलीगंज अस्पताल लेकर आई और भर्ती करवा दिया। मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल पिता और पुत्र को हायर सेंटर रेफर करदिया।

एंबुलेंस में दम तोड़

इलाज को ले जाते समय पिता और पुत्र दोनों ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व अन्य अस्पताल पहुंच गए। उधर, हादसे के बाद चालक मैक्स गाड़ी को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मैक्स पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया गया है। घटना के बाद घटनास्थल पर खासी भीड़ जुटी रही। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि मैक्स पिकअप की रफ्तार अधिक थी। सड़क पर तमाम वाहन गुजर रहे थे। मंगलवार को नीम करोली धाम में भारी भीड़ जुटती है।एटा जनपद से तमाम श्रद्धालु बाबा नीम करोली धाम जाते हैं। स्थानीय लोगों में बाबा के प्रति बहुत श्रद्धा है।

वहीं, घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि जैसे ही सूचना पीआरवी को मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और बगैर समय गंवाए दोनों घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए अलीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था। मगर दोनों की एंबुलेंस में मृत्यु हो गई।

Share Now

Leave a Comment