जान देने के लिए एक्सप्रेसवे पर चढ़ी महिला, पुलिस ने बचाया

By Arun Kumar

Published on:

खंदौलीः लाटरी के रुपये नहीं मिलने से परेशान महिला जान देने के इरादे से यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ गई। समय रहते पहुंची पीआरवी पुलिस ने समझाकर उसे शांत कराया। महिला को घर भेज दिया गया।नगला नीम की वीना ने पुलिस को बताया कि उनके पति मनोज दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं।

वीना ने गांव में लाटरी उठाई थी। इसकी किस्त के रूप में 12 हजार रुपये जमा करने थे। पति ने दो-तीन दिन में रकम देने की बात कही थी लेकिन वह रुपये नहीं दे सके। इधर, लाटरीवाला व्यक्ति उन पर लगातार दबाव बना रहा था। इससे वीना परेशान हो उठीं। शनिवार दोपहर 12 बजे वह यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ गईं। नीचे हाईवे पर कूदकर जान देने की कोशिश के बीच इंटरचेंज पर तैनात पीआरवी पुलिस के सिपाही नितिन कुमार और राजेश कुमार दौड़ पड़े। उन्होंने वीना को पकड़ लिया। पूछताछ में वीना ने पूरी कहानी सुना दी।

तब तक वीना की सास भी उनके तीन बच्चों को लेकर वहां आ गईं। पुलिस ने सास के साथ मिलकर समझाया तो वीना मान गईं। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पति वीना को रुपये नहीं दे रहा था। वह उनसे मिलने दिल्ली जा रही थी। पति को बुलाया गया। महिला को समझाकर घर भेज दिया है।

Share Now

Leave a Comment