बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर के शुकुलपुरा कस्बे में सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को अनियंत्रित कार सवार ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
शुकुलपुरा गांव निवासी 66 वर्षीय रामकृष्ण शुक्ला बुधवार की देर शाम कस्बे में सड़क किनारे खड़े थे। कलवारी से दुबौलिया की तरफ आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आ गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के भेजकर घटना की जांच शुरू कर दिया है।
स्वजन ने बताया
स्वजन ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही कानपुर से अपने गांव आए थे। वह अपने छोटे बेटे शिवकुमार के साथ कानपुर रहते थे। बड़ा बेटा पवन शुक्ला लखनऊ में रहता हैं। एक बेटी शेषा शुक्ल व पत्नी कलावती देवी को छोड़ गए।