जिले के 179 आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात होंगे एजुकेटर

By Arun Kumar

Published on:

जेम्स पोर्टल से होगा सेवा प्रदाता कंपनी का चयन, शुरू हुई प्रक्रिया

बस्ती। जिले के परिषदीय विद्यालय (council school) के परिसर में बने आंगनवाड़ी केंद्र में 179 ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन) एजुकेटर तैनात होंगे, जो बच्चों को और भी बेहतर व गुणवत्तापरक शिक्षा देंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।जिले के परिषदीय विद्यालय परिसर में स्थित या 200 मीटर के दायरे वाले 179 आंगनबाड़ी केंद्रों में एजुकेटर तैनात किए जाएंगे।

जेम्स पोर्टल सेवा प्रदाता कंपनी का चयन समिति

शासन स्तर से नामित जनपद स्तरीय समिति सबसे पहले सेवा प्रदाता कंपनी का चयन करेगी। जेम्स पोर्टल से ही सेवा प्रदाता कंपनी का चयन समिति द्वारा दो से तीन माह के अंदर किया जाएगा। उसके बाद चयनित सेवा प्रदाता कंपनी एजुकेटर के लिए आनलाइन आवेदन ((Online application) मांगेगी।

डीएम स्तर से गठित उप समिति

आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदकों की सूची डीएम स्तर से गठित उप समिति को सौंपी जाएगी। उप समिति आवेदकों का सत्यापन मेरिट के आधार पर एजुकेटर का होगा चयन, संविदा पर होंगे तैनात, डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति करेगी चयन करेगी। उसके बाद मेरिट के आधार पर एजुकेटर चयनित किए जाएंगे। इन एजुकेटर को आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा पर तैनाती मिलेगी।

समिति का प्रमुख

जनपद स्तरीय समिति में डीएम अध्यक्ष होंगे। बीएसए सदस्य सचिव होंगे। डायट प्राचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी सदस्य होंगे। यह समिति सेवा प्रदाता कंपनी का चयन करने के साथ ही चयन प्रक्रिया को पूर्ण कराएगी।

उपसमिति में सीडीओ या एडीएम होंगे अध्यक्ष

उपसमिति में सीडीओ या एडीएम अध्यक्ष होंगे। डायट प्राचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी व डीएम द्वारा नामित दो सदस्य होंगे। वहीं बीएसए सदस्य सचिव रहेंगे। यह उप समिति एजुकेटर के चयन व सत्यापन का कार्य देखेगी।

एजुकेटर की शैक्षिक योग्यता

एजुकेटर के के लिए आवेदन करने वालों की शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। गृह विज्ञान से स्नातक करने वाले 50 प्रतिशत अंक या नर्सरी शिक्षक, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, सीटी नर्सरी, डीपीएसई डिप्लोमा के लोग पात्र होंगे।

10313 रुपये प्रतिमाह

इसके साथ ही एक जुलाई 2024 तक अधिकतम 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए। इनका मानदेय 10313 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

Share Now

Leave a Comment