फतेहाबाद। पत्नीके साथ बाइक से ससुराल जा रहे परचून व्यवसायी को सामने से तेज गति से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती से उछलकर पुल से 80 फीट नीचे खेत में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।शमसाबाद के 47 वर्षीय डालचंद पुत्र मिश्रीलाल परचून व्यवसायी हैं।
वह शनिवार दोपहर करीब दो बजे 45 वर्षीय पत्नी संगीता के साथ बाइक से टापा, फिरोजाबाद स्थित ससुराल जा रहे थे। फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर शंकरपुर के पास यमुना नदी के पुल पर सामने से तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार दंपती उछलकर रेलिंग को पार कर पुल से 80 फीट नीचे खेत में जा गिरे।दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एसीपी अमरदीप ने बताया कि कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।