प्रवेश पत्र अधिकतम पांच बार डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी

By Arun Kumar

Published on:

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएसएस) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) की टियर 1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अधिकतम पांच बार डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसको लेकर एसएससी मध्यक्षेत्र की ओर से चेतावनी जारी की गई है।

प्रवेश पत्र पांच सितंबर से डाउनलोड

सीजीएल भर्ती के लिए प्रवेश पत्र पांच सितंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। सीजीएल के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों में ग्रुप बी और सी की 17,727 संभावित रिक्तियों पर एसएससी भर्ती करेगा।

नौ सितंबर से 26 सितंबर तक परीक्षा

परीक्षा नौ सितंबर से 26 सितंबर तक चलेगी। एसएससी मध्य क्षेत्र द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में बने 89 केंद्र पर परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें 8,81,582 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

टियर-1 परीक्षा के लिए बने यूपी- बिहार

टियर-1 परीक्षा के लिए बने यूपी- बिहार के केंद्रों में 61 उत्तर प्रदेश में हैं। यहां 6,16,306 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, बिहार में 28 केंद्र बनाए गए हैं, जहां के लिए 2,65,276 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 10 बजे, दूसरी पाली की दोपहर 12.30 से 1.30 तक और तीसरी पाली की शाम चार से पांच बजे तक चलेगी।

Share Now

Leave a Comment