लखनऊ : माल केनवीपनाह गांव रोड स्थित पेट्रोल टंकी के सामने खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी ने बताया
एसीपी मलिहाबाद अमोल मुर्कुट ने बताया कि चालक ट्रक लेकर भाग गया।पुलिस ने बताया कि हादसे में माल के पतौना गांव निवासी 22 वर्षीय शानू, 35 वर्षीय राजू और 30 वर्षीय धर्मेंद्र की मौत हुई है।
जांच में सामने आया
जांच में सामने आया कि गुरुवार को शानू दोस्त राजू और धर्मेंद्र के साथ दिलावरनगर गढ़िया खेड़ा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गए थे। देर रात घर लौटते वक्त नवीपनाह रोड स्थित पेट्रोल टंकी के सामने खड़े ट्रक में तेज रफ्तार में जा घुसे।बाइक चला रहे शानू ने हेलमेट तक नहीं पहना था। पीछे से आ रहे धर्मेंद्र के भाई संजय ने ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने सिर में गंभीर चोट लगने से तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर माल विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया
इंस्पेक्टर माल विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि परिवारीजन की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करलिया गया है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां अक्सर ट्रक खड़ा कर चालक सो जाते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं। राजू मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी रामवती, एक बेटी और दो बेटे हैं।