छेड़छाड़ के विरोध पर मारपीट, मुकदमा

By Arun Kumar

Published on:

आगराः महिला के साथ छेड़छाड़ पर सदर थाना पुलिस ने का र्रवाई नहीं की। इससे आरोपित की हिम्मत बढ़ गई। उसने दोबारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलहरकत की।सदर के सेमरी रोड की महिला नेबताया कि आठ अगस्त को पड़ोसीप्रकाश दुबे ने छेड़छाड़ की थी।

इसकी पुलिस से शिकायत की थी। पर कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार शाम वो घर के पास पार्क में टहलने गई थी। आरोपित ने पहले अश्लील इशारे किए और अश्लील हरकत की। शोर सुनकर पति आए तो आरोपित ने उनके साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment