बस्ती। बस्ती का पहला पंचायत लर्निंग सेंटर Learning Center) कप्तानगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत परिवारपुर (Parivarpur) में बना है। यह सेंटर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना (National Village Swaraj Scheme) के तहृत बनाया गया है। इसमें गांव के अलावा आस – पास के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा (technical Education) प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। यहां पर विशेष रूप से कंप्यूटर, इंटरनेट व डिजिटल लाइब्रेरी की भी सुविधा है, जो सुबह 10 से लेकर शाम के 4 बजे तक चलेगी।
पंचायती राज संस्थाओं के क्षमता निर्माण
सरकार की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, कार्यक्रमों के प्रभाव का आकलन, प्रशिक्षण मॉडल एवं सामग्री तैयार करना, एक्सपोजर विजिट आदि उद्देश्यों की पूर्ति के लिए परिवारपुर को मॉडल ग्रामसभा (Model Gram Sabha) के रूप में चयनित किया गया है। इसके तहत यहां पर पंचायत लर्निंग सेंटर (Panchayat Learning Center) स्थापित किया गया है, जिसका निर्माण पूरा हो गया है।
निर्माण के लिए शासन ने सात लाख रुपये दिया था। सेंटर में चार कंप्यूटर सेट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ई-लाइब्रेरी (Library), पुस्तकालय, माइक साउंड सिस्टम, बैठने की उचित व्यवस्था हुई है।
प्रधान रामनिहाल ने बताया
परिवारपुर के प्रधान रामनिहाल ने बताया कि ग्राम पंचायत को महिला हितैषी गांव बनाना है। लर्निंग सेंटर पर छात्र-छात्राएं व कंप्यूटर आदि का लाभ ले रहे हैं। पंचायत सहायक मधु की देख रेख में सेंटर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुला रहता है।
जिला परियोजना अधिकारी
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के जिला परियोजना अधिकारी हरिकेश बहादुर सिंह और ADO पंचायत कप्तानगंज सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि. स्थानीय के अलावा आसपास के ग्रामीणों को केंद्र पर डिजिटल लाइब्रेरी समेत अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिससे ग्रामीण अंचल के युवा इसका फायदा उठा सकेंगे।