प्रयागराज/जौनपुर। एआ इइंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आखिरकार उसकी पत्नी निकिता, सास निशा और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को कर्नाटक पुलिस ने गुरुग्राम से अतुल सुभाष की पत्नी और फिर उसकी मां व भाई को प्रयागराज के झूसी से पकड़ लिया। तीनों आरोपितों को बेंगलुरु कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं, इसी मामले में निकिता का ताऊ सुशील सिंघानिया अब भी वांछित है। पुलिस उसे तालाश रही है।
9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने किया था आत्महत्या
बेंगलुरु में गत नौ दिसंबर को अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखने के साथ ही वीडियो भी जारी किया था। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर जो तथ्य उजागर किए, उससे यह आत्महत्या पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई। नौ दिसंबर को ही अतुल सुभाष के भाई विकास ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि भाई से पैसे ऐंठने की आड़ में निकिता सिंघानिया, निशा, अनुराग व सुशील ने पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया और अत्यधिक मानसिक व शारीरिक तनाव दिया। मामले की राष्ट्रीय स्तर पर गूंज के बाद कर्नाटक पुलिस की चार सदस्यीय एक टीम एसआइ रंजीत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की शाम जांच के लिए जौनपुर पहुंची और आरोपितों के फरार होने पर शुक्रवार को उनके घर नोटिस चस्पा किया। बेंगलुरु व्हाइटफोल्ड विभाग के उप पुलिस आयुक्त शिवकुमारने एक बयान जारी कर बताया कि आरोपितों को अदालत के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बेंगलुरु पुलिस को ओर से जारी प्रेस नोट में निशा व अनुराग की गिरफ्तारी प्रयागराज से बताई गई है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।
इसके अलावा कोर्ट से आरोपितों का रिमांड नहीं बनवाया गया। जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि आरोपितों को 24 घंटे में कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेना होता है। हो सकता है कि सभी को लेकर 24 घंटे में बेंगलुरु चले गए हों, इसलिए वहां से रिमांड लिया।
एक्सेंचर इंडिया में नौकरी करती है निकिता
निकिता एक्सेंचर इंडिया कंपनी में बतौर सीनियर एआइ इंजीनियरिंग कंसल्टेंट नौकरी करती है। कंपनी का भारत में मुख्यालय बेंगलुरु में है और गुरुग्राम में भी इसका आफिस है। इसी आफिस में निकिता कई साल से काम कर रही है। वह यहां सेक्टर-57 स्थित ब्लासम स्टेज पीजी में रहती थी।