अब एटीएम हैकर गिरोह से जुड़े अवनीश दीक्षित के तार

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर : जमीनों पर अवैध कब्जे, रंगदारी, जुआ और सट्टेबाजों से संबंध जुड़ने के बाद जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के तार एटीएम हैकर गिरोह से भी जुड़ रहे हैं।

रविवार देर रात अवनीश के गिरोह से जुड़े दो सदस्यों के यहां चकेरी पुलिस ने दबिश दी। दोनों ही घर पर नहीं मिले। मुकदमा दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं। आरोपितों में से एक अमन बाजपेई उर्फ रिक्की एटीएम हैकर गिरोह का सदस्य और टाप 10 अपराधी है। साथ ही उस पर सिविल लाइंस की नजूल की जमीन कब्जाने के मामले में भी मुकदमा दर्ज है।

हैकर गिरोह का सदस्य

चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि न्यू आजाद नगर निवासी अमन बाजपेई उर्फ रिक्की एटीएम हैकर गिरोह का सदस्य है। उस पर हत्या का प्रयास, रंगदारी, वसूली, धमकाने और विस्फोटक अधिनियम समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं। वह चकेरी थाने का टाप 10 अपराधी है। 31 जुलाई को उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। रविवार रात पुलिस टीम ने उसके और मंगला विहार निवासी अमन तिवारी के घर पर भी दबिश दी, दोनों ही फरार मिले। अमन तिवारी पर चकेरी थाने में डकैती, रंगदारी, मारपीट और धमकाने समेत अन्य धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं।

25-25 हजार का इनाम घोषित

अहिरवां निवासी ठेकेदार आशीष मिश्रा दो माह पूर्व एयरपोर्ट के पास वैध रूप से खनन करवा रहे थे। इस दौरान संजय केसरवानी उर्फ कल्लू केला, गौरव सिंह, अमन बाजपेई उर्फ रिक्की और लाला यादव ने 50 हजार की रंगदारी न देने पर असलहा के बल पर उनके अपहरण का प्रयास किया था। चारों के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपित संजय उर्फ कल्लू केला, गौरव सिंह, अमन एटीएम हैकर भी हैं। डीसीपी पूर्वी के आदेश पर चारों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

Share Now

Leave a Comment