सर्राफ की 50 किलो चांदी लेकर भागने वाला कारीगर गिरफ्तार

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर। चौक सर्राफा से सर्राफ की स्कूटी और 50 किलो चांदी लेकर फरार होने वाले आरोपित कारीगर को रविवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के आगरा से गिरफ्तारी की सूचना है हालांकि, पुलिस अधिकारी फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने पूरा माल भी बरामद कर लिया है।डिंपल ट्रेडर्स के मालिक व चौक सर्राफा निवासी अश्विनी वर्मा के अनुसार, उनके चांदी की पेटी बनाने के कारखाने में मूलरूप से आगरा निवासी रविंदर सिंह कारीगर था।

आरोप है कि गुरुवार शाम को रविंदर कारखाने से करीब 50 किलो चांदी और उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन ने भी मामले को जोर शोर से उठाया तो कोतवाली पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया।

एक टीम आगरा भेजी गई। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कारीगर को आगरा के एक ठिकाने से 50 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसे कानपुर लाया जा रहा है। हालांकि, कोतवाली पुलिस इस संबंध में अभी बयान देने से बच रही है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment