पुलिस की जीप पलटी महिला सिपाही की मौत

By Arun Kumar

Published on:

यूपी, हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई कासिमपुर थाने पर दर्ज मुकदमें में पीड़िता का बयान कराकर लौट रहे पुलिस कर्मियों की जीप सामने से आए एक व्यक्ति को बचाने में पलट गई, जिसमें महिला सिपाही की मौत हो गई, दारोगा समेत दो अन्य सिपाही घायल हो गए।

सुरसा के जय प्रकाश के विरुद्ध कासिमपुर के फरीदपुर की एक किशोरी को बहलाकर ले जाने का मामला दर्ज था, जिसमें पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया था। मंगलवार को थाने के दारोगा प्रणवीर सिंह, महिला सिपाही शशि के साथ पीड़िता का बयान कराने के लिए न्यायालय गए थे। जहां पर बयान कराने के बाद दारोगा, महिला सिपाही के साथ पीड़िता को लेकर निजी वाहन से गौसगंज चौकी पहुंचे। जहां से चौकी के सिपाही शुभम यादव व मनोज कुमार के साथ वे सरकारी जीप से कासिमपुर थाने जा रहे थे।

रानी फूड कैफे के पास जीप अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई, सभी पुलिस कर्मी उसके नीचे दब गए। घायलों को बेहंदर सीएचसी लाया गया, लेकिन महिला सिपाही की मौत हो चुकी थी। दारोगा के साथ ही दोनों सिपाहियों को संडीला सीएचसी रेफर कर दिया गया।

क्षेत्राधिकारी संडीला सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला सिपाही फतेहपुर के बिंदकी के कटरानरैचा की रहने वाली थी।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment