यूपी ,बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की कप्तानगंज में दबंग मनचले युवक से परेशान एक 15 वर्षीय किशोर ने अपनी जान दे दी। आरोप है कि ननिहाल के कुछ युवकों ने उसके कपड़े उतार और उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। इसकी शिकायत जब पुलिस से की गई तो पुलिस दो आरोपितों को पकड़कर थाने ले आई। बाद में इन दोनों को छोड़ दिया गया। सोमवार को दिन में किशोर के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंच गए।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो इंकार कर दिया। यहां से शव लेकर परिजन एसपी कार्यालय चले गए और यहां भी मुकदमा दर्ज होने व गिरफ्तारी होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर डटे हैं। पुलिस अफसर परिजनों को समझाने में जुटे हैं।
संतकबीरनगर का युवक अपने ननिहाल में पढ़ाई करता था
यूपी के संतकबीरनगर जिले के बेलहर थानाक्षेत्र का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर अपने ननिहाल में पढ़ाई करता है। नलिहाल में पिछले 20 दिसंबर को एक परिवार के यहां जन्मदिन पार्टी थी। वह भी इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था। देर रात्रि घर लौट आया था।
आरोप है कि
आरोप है कि उसे गांव के एक लड़के ने फोन कर बुलाया और शराब के नशे में धुत लड़कों ने उसके कपड़ा उतार कर पिटाई की और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। मामा ने जानकारी होने पर शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और बाद में छोड़ दिया।
आहत किशोर ने लगाई फांसी
सोमवार की दिन में इस घटनाक्रम से आहत किशोर ने ननिहाल में फांसी लगाकर जान दे दी। थाना प्रभारी कप्तागनंज दीपक दुबे का कहना है कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ परिजन सोमवार की शाम तक एसपी कार्यालय पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे।
सीओ ने दिया आश्वासन
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सीओ कलवारी के आश्वासन पर पीड़ित परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को तैयार हुए। घटना की करवाई में पुलिस टीम जुट गई।
मामले में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर, अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति/कानून व्यवस्था कायम है।