- आपत्ति के बाद भी केंद्रों की संख्या में नहीं हुआ कोई फेरवदल
- 24 फरवरी से होगी बोर्ड परीक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
यूपी, बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Board) की वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षा 124 केंद्रों पर होगी। सोमवार को अंतिम सूची परिषद ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित कर दी है। आपत्तियों के बाद भी केंद्रों के निर्धारण में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रों के निर्धारण की अंतिम सूची जारी होने के बाद केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का डीआइओएस ने निर्देश दिया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की पूरी प्रक्रिया आनलाइन होनी थी। सभी विद्यालय अपनी मूल बहुत सुविधाओं को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए थे। सत्यापन होने के बाद परिषद के वेबसाइट पर ही केंद्र की अंतरिम सूची जारी की गई थी। उसके बाद आपत्तियां मांगी गई थी। इसके लिए कुछ समय भी दिया गया था। अधिक दूरी वाले केंद्रों के लिए आपत्तियां अधिक आई थी। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद परिषद ने केंद्र निर्धारण में कोई बदलाव नहीं किया।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बस्ती में 124 केंद्र
वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा के लिए 120 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें हाई स्कूल में 42196 तथा इंटर में 33829 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बार 124 केंद्र बनाए गए हैं। हाई स्कूल में 39466 तथा इंटरमीडिएट 38082 सहित कुल 77548 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
डीआइओएस ने बताया
डीआइओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि परिषद ने अंतिम सूची जारी कर दिया है। केंद्र पर मानक के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए निर्देशित किया जा चुका है। अपने कार्यालय में दस- दस केंद्रों के प्रधानाचार्यों की अलग- अलग कार्य दिवस में बैठक कर समीक्षा करेंगे। विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है।