निलंबित सचिव व प्रधान प्रतिनिधि में हुई नोंकझोंक, वीडियो वायरल…

By Arun Kumar

Updated on:

बस्ती। जिले के विकास खंड कप्तानगंज मुख्यालय पर सोमवार को पंचायत भवन से कुर्सी उठा ले जाने के विवाद को लेकर सरैया मिश्र के प्रधान प्रतिनिधि और निलंबित महिला सचिव में जमकर नोंकझोंक हुई।

नोंकझोंक नोकझोंक का वीडियो सोशल खूब वायरल हो रहा है।

मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।ग्राम पंचायत सरैया मिश्र में तैनात महिला सचिव सोनम श्रीवास्तव 15 दिन पूर्व वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित हो चुकी हैं। वहां के प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला का आरोप हैं कि महिला सचिव पंचायत भवन से पांच कुर्सी और एक मेज सहित कई अभिलेख उठा ले गईं हैं। सोमवार की दोपहर महिला सचिव किसी कार्य से ब्लाक पर आईं थी। सूचना पाकर प्रधान प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। सचिव से कहा कि पंचायत भवन की कुर्सी वापस कर दीजिए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच ब्लाक परिसर में ही नोकझोंक शुरू हो गई।

बात एक-दूसरे को देख लेने तक पहुंच गई। बीडीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वह जनपद से बाहर हैं। निलंबित सचिव व प्रधान प्रतिनिधि के बीच हुए कहासुनी की जानकारी नहीं है।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment