बस्ती। पुलिस ने कस्बे में स्थित परचून की दुकान का ताला तोड़कर रुपये चोरी करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के 977 रुपये भी बरामद हुए हैं।
प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे ने बताया की पुलिस की हत्थे चढ़ा आरोपित हरैया थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसपर सात मुकदमे दर्ज हैं। अंडरपास के पास स्थित दुकान काताला तोड़कर किसी ने नकदी चुराए थे। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 19 नवंबर की रात हुई चोरी के मामले में सूचना के आधार पर गढ़हा गौतम गांव के पास युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान रोहित पुत्र रामचंद्र निवासी वार्ड नंबर छह आंबेडकर नगर राजघाट थाना हरैया के रूप में हुई।