यह स्कालरशिप कोटक शिक्षा फाउंडेशन की ओर से 12वीं कक्षा के बाद पेशेवर शिक्षण में उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे निम्न आय समूह के परिवारों के मेधावी छात्राओं के लिए है।
योग्यता
केवल मेधावी भारतीय छात्राएं आवेदन की पात्र है। छात्राओं द्वारा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अथवा समकक्ष सीजीपीए प्राप्त करना अनिवार्य है। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय छह लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इसके अलावा मेधावी छात्राओंद्वारा प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे एनआइआरएफ/एनएएसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में स्नातक डिग्री के रूप में इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीडीएस, एलएलबी (पांच वर्षीय), बीएससी नर्सिंग, बी. फार्मेसी, बीएस-एमएस/बीएस-रिसर्च अथवा अन्य कोर्स (डिजाइन, वास्तुकला, आदि) के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया होना चाहिए। यह प्रवेश 2024-25 शैक्षणिक वर्ष का होना चाहिए।
सहायता
चुनी गई छात्राओं को प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे।
अंतिम तिथि
31 अकूबर, 2024