आइआइटी के स्थापना दिवस पर सम्मानित होंगे पूर्व छात्र

By Arun Kumar

Published on:

कानपुरः आइआइटी कानपुर के दो नवंबर स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व छात्र डा. राजीव रंजन और अनुराग गोयल को प्रसिद्ध सेवा सम्मान-2024 से सम्मानित किया जाएगा।

डा. राजीव रंजन इन दिनों यूएसए के सीपीयू हार्डवेयर इंजीनियर क्वालकाम में कार्यरत हैं और उन्होंने 1990 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है। संस्थान से 1971 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक करने वाले अनुराग गोयल इन दिनों इनोवेशन एंड ग्रोथ के कार्पोरेट कंसल्टेंट हैं।

इन दोनों वरिष्ठ पूर्व छात्रों के अलावा युवा पूर्व छात्र सम्मान डा. अभिषेक भौमिक, डा. पुलकित अग्रवाल, डा. अपर्णा सिंह को दिया जाएगा। संस्थान का प्रसिद्ध पूर्व छात्र सम्मान इस बार प्रो. महान महाराज, प्रो. सेनथिल थोडारी, प्रो. सुनील अग्रवाल, डा. सुमित गुलवानी, डा. अजय भूषण पांडेय, कृतिवासन, शशिधर सिन्हा, रजत धवन, डा. सौरभ तिवारी, सोहम मजूमदार, रंजन चोपड़ा, अमित कुमार व हर्ष कुमार को दिया जाएगा।

गेट-2025 के लिए पंजीकरण शुरू

कानपुर : आइआइटी कानपुर ने गेट-2025 और जैम-2025 में पंजीकरण की सूचना अपने विद्यार्थियों के साथ साझा की है। संस्थान की ओर से जारी सूचना में छात्र-छात्राओं को बताया है कि इंजीनियरिंग एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली परीक्षा में बीटेक स्तर पर इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी, आर्कीटेक्चर, विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसी तरह से मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कराए जाने वाले ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट जैम की मदद से देश के बड़े शिक्षण संस्थानों में अपने साइंटिफिक ज्ञान और समझ को विस्तार दिया जा सकता है। गेट-2025 का आयोजन आइआइटी रुड़की और जैम-2025 का आयोजन आइआइटी दिल्ली की ओर से कराया जा रहा है।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment