बस्ती। जिले के राम जानकी मार्ग शुकुलपुरा में साधारण परिवार में जन्मी प्रिया शुक्ला के परिजनों को क्या मालूम था कि बेटी बड़ी होकर क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। प्रिया शुक्ला ने नौकरी के लिए तीन परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने नाम को रोशन करते हुए बेटियों को प्रेरणा देने का कार्य किया है। बेटियों को तैयारी करने का मौका मिले तो निश्चित ही कठिन से कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण अपना मुकाम हासिल कर सकेगी।
प्रिया शुक्ला को पहली सफलता रेलवे में जूनियर असिस्टेंट के पद पर मिली लेकिन ज्वाइन ही नही किया। दो माह पहले लेखपाल की भर्ती में सफलता मिली तो हरैया तहसील में ज्वांइन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी के परिणाम में सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया। प्रिया शुक्ला के इस सफलता पर परिवार गांव में जहां खुशी का माहौल वहीं ग्रामीण इलाके के बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है। अब हर कोई प्रिया शुक्ला का उदाहण दे सकेगा। और बच्चों का मनोबल बढ़ा सकेगा। दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव निवासी ताड़क नाथ शुक्ल किसान है।
बेटी प्रिया शुक्ला चयन ग्राम पंचायत अधिकारी(वीपीओ) के पद पर हुआ है।अभी दो माह पहले इनका चयन हर्रैया तहसील मे लेखपाल पद पर हुआ था।वर्तमान समय मे लेखपाल पद पर कार्यरत है।इनकी प्राथमिक शिक्षा आदर्श बाल शिक्षा निकेतन दुबौलिया हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा राम दास उदय प्रताप औद्योगिक इटर कालेज भटपुरवा तथा ग्रेजुएशन की शिक्षा बीएचयू बनारस करने के बाद आईआईटी की तैयारी करने कानपुर चली गई। इसके बाद लखनऊ में रहकर तैयारी किया। प्रिया शुक्ल ने बताया कि ईमानदारी से तैयारी किया जाय तो निश्चित ही सफलताएं मिलेगी।
बेटिया एक लक्ष्य बनाकर तैयारी करे तो सफल हो जायेगा। प्रिया शुक्ला के इस सफलता पर परिवार के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रिया शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाइयों एवं गुरुजनों को दिया।