पर्सनल कंप्यूटर खरीदने से पहले जाने ये टिप्स, वरना बाद में होगा पछतावा…

By Arun Kumar

Updated on:

पर्सनल कंप्यूटर खरीदने से पहले जाने ये टिप्स, वरना बाद में होगा पछतावा (What to know before you buy a pe?)

कौन-सा कम्प्यूटर सिस्टम खरीदना चाहिए? विभिन्न लोग विभिन्न सुझाव देंगे। परन्तु सबसे आवश्यक चीज है कि आपको किस लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करना है। इसका मतलब है कि आपको यह छान-बीन करनी पड़ेगी कि किस प्रकार से आप अपने कम्प्यूटर का प्रयोग करना चाहते हैं और कौन-सा सॉफ्ट्वेयर उसके लिए सबसे उपयोगी सिद्ध होगा। भिन्न क्षेत्रों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम उपलब्ध हैं।

जब आपने सॉफ्ट्वेयर (software) की पूरी तरह से छानबीन कर ली है और आप कम्प्यूटर सिस्टम लेने के लिए तैयार हैं तो आपको तीन चीजों का खयाल रखना आवश्यक है मेमोरी, सी.पी.यू. और वीडियो सिस्टम। अगर इन तीनों में से कोई भी कम है तो आपका सिस्टम ठीक से काम नहीं करेगा।

मेमोरी (Memory

आपके पर्सनल कम्प्यूटर में दो प्रकार की मेमोरी होती है स्थायी और अस्थायी। स्थायी मेमोरी या परमानेन्ट स्टोरेज (Permanent storage) वह मेमोरी है जिसमें आपका सॉफ्ट्वेयर और डेटा स्थायी रूप से संचित होता है। आजकल औसत प्रचलित सिस्टम की स्थायी मेमोरी की संचयता करीब 80 मेगा बाइट होती है। यदि आप ‘Windows’ सॉफ्ट्वेयर का प्रयोग करते हैं तो उसके लिए 120 मेगा बाइट की हार्ड डिस्क की आवश्यकता होती है। इसलिए अपने सॉफ्ट्वेयर प्रोग्राम खरीदने के अनुसार, आपको हार्ड डिस्क क्षमता निश्चित कर लेनी चाहिए। पर 80 मेगा बाइट/ 120 मेगा बाइट सर्वोत्तम है।

दूसरी तरफ की मेमोरी होती है- रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी) (Random Access Memory)। यह आपके सिस्टम की अस्थायी मेमोरी है, जिसे आपका सिस्टम तब प्रयोग करता है जब आप कम्प्यूटर पर कार्य करते हैं।

 

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) (Central Processing Unit (C.P.U)

जैसा कि पहले बताया गया है, सी.पी. यू. के अन्दर माइक्रो चिप होता है। माइक्रो चिप ऐसे डिजाइन किया गया है-इन्टेल (Intel) 286, 386, 486 और सबसे आधुनिक पैन्टियम (Pentium)। जितनी अधिक संख्या उतनी अधिक पावर और गति। आजकल आपको उपरोक्त संख्या के साथ ‘डी एक्स (DX)’ या ‘एस एक्स (SX)’ भी दिखाई देते होंगे। ये भी आपको प्रोसेसिंग क्षमता और गति बताते हैं।’ डी एक्स’ क्षमता ‘एस एक्स’ से अधिक तेजी वाला होता है। कामर्शियल कामों के लिए आपको कम से कम ‘486 DX2’ वाला सेट ही खरीदना चाहिए।

वीडियो सिस्टम (Video System)

वीडियो सिस्टम के दो भाग होते हैं – मॉनीटर और छोटा सर्किट बोर्ड (Circuit Board), जिसे हम वीडियो कार्ड भी कहते हैं। यह वीडियो कार्ड आपके मुख्य यूनिट के अन्दर होता है। ये दोनों भाग एक-दूसरे के अनुरूप होने चाहिए।

मॉनीटर एकल रंगी (Monochrome) या बहुरंगी (Coloured) होते हैं, पर हम आपको एक वी.जी.ए. (VGA) या एस.वी.जी.ए. (SVGA) एकल रंगी मॉनीटर प्रयोग करने की सलाह देते हैं। क्योंकि वे नजर के लिए ठीक होते हैं। बहुरंगी मॉनीटर आपको अधिक सॉफ्ट्‌वेयर चलाने में सहायता देगा और आप गेम्स और नये ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने में भी समर्थ होंगे। कार्ड के लिए अधिकतर लोग एस. बी. जी.ए. (SVGA) मॉनीटर ही खरीदते हैं, हालांकि एच.जी.ए. (HGA), वी.जी.ए. (VGA) इत्यादि भी बाजार में मिलते हैं। अगर आप एकल रंगी मॉनीटर प्रयोग करते हैं तो आप सी.जी.पी. (CGP) कार्ड भी प्रयोग कर सकते हैं। आपके आय- व्यय और प्रयोग के अनुसार आप वीडियो सिस्टम खरीद सकते हैं।

  प्रिन्टर और की-बोर्ड (Printers and Keyboard)

प्रिन्टर के मूल्य भिन्न-भिन्न होते हैं। आपको प्रिन्टर की आवाज, प्रिन्ट क्वालिटी और आउटपुट व ग्राफिक्स की गति को ध्यान में रखना पड़ेगा। जैसे पहले बताया गया है, प्रिन्टर तीन प्रकार के होते हैं- डॉट मैट्रिक्स, लेजर तथा इंक जैट। साधारण कार्य के लिए डॉट मैट्रिक्स सम्पूर्ण है, पर फिर उसकी गति (सी.पी.एस. में तथा ड्राफ्ट मोड में), कॉलम चौड़ाई (Column width) (80 या 132 कॉलम) और पिन संख्या का ध्यान रखना चाहिए। एक 24 पिन प्रिन्टर, 9 पिन प्रिन्टर से उत्तम होता है।
101-की एनहेनस्ड (Enhanced) की-बोर्ड सामान्यतः
प्रयोग होने वाला की-बोर्ड है। स्पिल प्रूफ (Spill proof) लक्षण या स्पर्श युक्त लक्षण (Touch type) की-बोर्ड के अच्छे लक्षण होते हैं। की-बोर्ड की कीज का स्पर्श एक आवश्यक विचार है। कुछ की-बोर्ड टाइप करते समय आवाज करते हैं, कुछ टाइप करते समय भारी लगते हैं तथा कुछ हलके। की-बोर्ड आपके खर्चे का 5 प्रतिशत व्यय है, पर यह आपको कम्प्यूटर पर कार्य करने में 25 प्रतिशत आनन्द प्रदान करता है।

FAQ

Q. कंप्यूटर खरीदते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?

A. उपयोग और प्रोसेसर पर दें ध्यान कंप्यूटर खरीदने से पहले आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आपको किस काम के लिए चाहिए।

Q. अच्छा कंप्यूटर कितने का आता है?

A. एक अच्छा कंप्यूटर आपको 15000–25000 में आ जाएगा । अगर आपको गेम खेलना है तो 30000–60000 , अगर आपको सभी काम करने वाला कंप्यूटर चाइये तो 60000 खर्च करना ही पड़ेगा

निष्कर्ष

भास्कर जोश में आप का स्वागत है अगर आप पर्सनल कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो तो सबसे पहले क्या ध्यान दें आपको किस प्रकार की आवश्यकता है कितना वर्क करना चाहेंगे। उपयोगिता के हिसाब से कंप्यूटर खरीदना चाहिए।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment