आनंद विहार और वैशाली मेट्रो स्टेशन का होगा नवीनीकरण

By Arun Kumar

Published on:

नौ करोड़ रुपये की लागत से नौ महीने में पूरा होगा काम, 14 वर्ष पुराने हो चुके हैं ब्लू लाइन मेट्रो के दोनों एलिवेटेड स्टेशन

दिल्ली। ब्लू लाइन के आनंद विहार और वैशाली मेट्रो स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए डीएमआरसी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से अगले वर्ष यह काम पूरा होगा। यह दोनों स्टेशन नए जैसे दिखने लगेंगे। टेंडर आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब नौ माह में दोनों स्टेशनों का नवीनीकरण पूरा किया जाएगा।ब्लू लाइन ((Blue line) के यमुना बैंक-वैशाली कारिडोर (corridor) पर ये दोनों स्टेशन हैं।

इस कारिडोर पर वर्ष जनवरी 2010 में मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था। दोनों स्टेशन 14 वर्ष पुराने हो चुके हैं और दोनों स्टेशन एलिवेटेड हैं। स्टेशनों की दीवार का प्लास्टर कई जगह झड़ रहा है। स्टेशन प्लेटफार्म के ऊपर की शेड भी क्षतिग्रस्त हो रही है।

स्टेशनों के सभी प्रवेश व निकास गेट के आसपास के हिस्से का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन का विकास कार्य भी किया जाएगा। दोनों स्टेशनों के प्लेटफार्म की छत का शेड बदला जाएगा। स्टेशन के कानकोर्स (प्लेटफार्म से नीचे का तल) की छत का मरम्मत कार्य भी होगा।

स्टेशनों पर नवीनीकरण का काम ज्यादातर रात के समय होगा, ताकि दिन में नवीनीकरण के काम के कारण यात्रियों को किसी तरह की परेशान न होने पाए।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment