यूपी, बस्ती। जहां उत्तर प्रदेश योगी सरकार कमीशनखोरी को लेकर तमाम प्रकार के दावे कर रही हैं। वहीं बस्ती में कमीशनखोरी से परेशान प्रधानों ने बीडीओ के खिलाफ मोर्जा खोला।
Bआप को बता दे बस्ती के बहादुरपुर में कमीशनखोरी को लेकर प्रधानों ने विकासखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
मामले में बहादुरपुर ब्लॉक के तमाम ग्राम प्रधानों ने बीडीओ के कमीशनखोरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर के कार्ययालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।
ग्राम प्रधानों का कहना है कि जिस तरीके से विकास कार्यों में कमीशन की डिमांड की जा रही है ऐसे में विकास कार्य करने में हम सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मजबूरन गुरुवार प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं। ग्राम प्रधानों की मांग है कि भ्रष्टाचार खंड विकास अधिकारी को हटाया जाए।