आगराः खंदारी में दो अक्टूबर से शुरू होने जा रहा आधार सेवा केंद्र एक सप्ताह के लिए और टल गया। अब नौ अक्टूबर के बाद ही शुरू हो सकेगा। तब तक पूर्व की भांति आठ काउंटरों के साथ सेवा योजन कार्यालय में ही संचालित रहेगा। इसके लिए एडीएम प्रोटोकाल से अनुमति ली गई है।
खंदारी मेंयूआइडीएआइ का आधार सेवा केंद्र के शुरू होने में लगभग एक सप्ताह का और समय लगेगा। यूआइडीएआइ ने अभी और समय मांगा है। – प्रशांत तिवारी, एडीएम प्रोटोकाल
नया आधार कार्ड बनवाने, करेक्शन कराने की विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों को जरूरत है। आधार सेवा केंद्र शुरू करने में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। पांच साल से संजय प्लेस में संचालित आधार सेवा केंद्र एक माह से बंद है।
प्रशासन की पहल पर ही आधार सेवा केंद्र के लिए सेवा योजन कार्यालय में स्थान दिया गया। यहां पर संजय प्लेस में बंद होने के लगभग एक सप्ताह बाद शुरू हो सका था। बावजूद इसके UIDAI किराए की बिल्डिंग समय पर तलाश नहीं कर पाया। खंदारी में एक बिल्डिंग आधार सेवा केंद्र के लिए ले भी ली, लेकिन अभी तक शुरू ही नहीं हो पाया है। हजारों की संख्या में बुजुर्ग महिला-पुरुष आधार कार्ड के अभाव में पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि से जुड़े कार्य नहीं हो पा रहे हैं। स्कूली छात्र- छात्राओं के सामने आधार कार्ड की समस्या आ रही है। शहर से लेकर देहात के लोग आधार कार्ड के लिए लाइनों में लगे हुए हैं, लेकिन इसकी किसी को चिंता नहीं है।