बस्ती। जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के गिधार गांव के पास रविवार को दोपहर करीब 12 बजे खेत देखने जा रही। अचानक महिला को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।
मामले में रुधौली पुलिस व स्वजन द्वारा आनन- फानन में अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। रुधौली थाना क्षेत्र के अरदा गांव की 56 वर्षीय केवलधारी पत्नी रामचरन दिन में खेत देखने के लिए घर से निकली थी।
वह अभी गिधार गांव के पास पहुंची ही थी कि अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रुधौली पुलिस व स्वजन को दी। घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रुधौली ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।