गर्भवती के दिमाग से निकाला क्रिकेट की गेंद जितना ट्यूमर

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर : जीएसवीएसएस पीजीआइ में शुक्रवार को न्यूरो नेविगेशन की मदद से न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष और उनकी टीम ने सात घंटे की जटिल सर्जरी कर ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित गर्भवती और गर्भ में पल रहे शिशु का जीवन सुरक्षित किया।

ब्रेन में क्रिकेट बाल के बराबर ट्यूमर के कारण अचेत अवस्था और अन्य जटिलताओं से जूझ रही गर्भवती की सफल सर्जरी के बाद विशेषज्ञ अब इस पर शोध पत्र तैयार करने में जुट गए हैं।

जीएसवीएम मेडिकल कालेज के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. मनीष सिंह ने बताया कि करीब छह माह की गर्भवती चकेरी निवासी प्रियंका अचेत अवस्था में विभाग में भर्ती हुई। जांच में पाया गया कि गर्भवती के दिमाग में जटिल ब्रेन ट्यूमर है। ऐसी स्थिति में सर्जरी करना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि जच्चा के साथ बच्चा को भी खतरा हो सकता था।

न्यूरो विभाग के डा. आलोक और एनेस्थीसिया की डा. बीना और उनकी टीम के साथ मंथन के बाद सर्जरी का निर्णय लिया गया। सर्जरी में न्यूरो नेविगेशन की मदद से सिर में छेद कर सात घंटे में ट्यूमर निकाला गया।

विभागाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में ऐसी जटिलताओं के साथ भर्ती हुई सात गर्भवतियों की सफल सर्जरी की जा चुकी है। अब इस पर शोध पत्र तैयार किया जाएगा।

Share Now

Leave a Comment