रिश्वत लेते कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरफ्तार

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर। चतुर्थ श्रेणी पद पर संविदा में नियुक्ति कराने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मामला सजेती के भदवारा गांव स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज का है। घाटमपुर कोतवाली में आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सजेती के भदवारा गांव स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज सहायता प्राप्त विद्यालय है।

प्रधानाचार्य का खाली पद

वर्तमान में प्रधानाचार्य का पद खाली है और वरिष्ठ शिक्षक कानपुर देहात के सिकंदरा के बुढ़ेड़ा गांव निवासी रामप्रकाश वर्मा कार्यवाहक प्रधानाचार्य हैं। विद्यालय में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जानी है। महोबा निवासी धीरज खटिक ने भी भर्ती के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने भर्ती के लिए 15 हजार रुपये की घूस मांगी, बात 10 हजार रुपये में तय हो गई। इस बीच धीरज ने बुधवार को मामले की शिकायत कानपुर में एंटी करप्शन यूनिट से की।

पांच हजार रुपये लेकर

शुक्रवार को धीरज पांच हजार रुपये लेकर रामप्रकाश को देने पहुंचा। एंटी करप्शन थाना के निरीक्षक सुशील पाराशर ने घूस लेते ही रामप्रकाश को रंगेहाथ दबोच लिया और गिरफ्तार कर घाटमपुर कोतवाली लाया गया।

रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली में उसके खिलाफ धारा 7/13 (1) बी/13(2) पीसी एक्ट (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपित को लखनऊ में पीसी कोर्ट के समक्ष न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment