अयोध्या। संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को खंडहर में मिले युवती के शव के प्रकरण का अनावरण हो गया है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। युवक को संदेह था कि युवती किसी अन्य युवक के संपर्क में है। इससे क्षुब्ध होकर उसने षड़यंत्र के तहत उसे गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन के निकट खंडहर में बुलाया। पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में गला दबा कर हत्या करने के बाद चाकू से उसके अंगों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
अंबेडकरनगर निवासी
युवती अंबेडकरनगर जिले की रहने वाली थी। आरोपित को पकड़ लिया गया है। शव पर केमिकल डाल कर उसे जलाने की बात भी सामने आई थी, लेकिन आरोपित से पूछताछ के बाद ज्वलनशील पदार्थ की बात को नकार दिया गया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। गुरुवार को युवती की मां को किसी ने दूरभाष पर इसकी सूचना दी। शव का अधिकांश हिस्सा क्षत-विक्षत हो चुका था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया
प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज परशुराम ओझा ने बताया कि आरोपित के साथ युवती का प्रेम संबंध पिछले तीन वर्षों से था। दोनों लगभग छह माह तक मुंबई में साथ-साथ रहे थे। युवक विवाहित है। आरोपित को आशंका थी कि मुंबई से लौटने के वाद युवती एक अन्य युवक के संपर्क में आ गई थी। इसी के चलते उसने आरोपित से बातचीत बंद कर दी। इस बात से नाराज युवक ने गत 21 अगस्त को बहाने से युवती को रेलवे स्टेशन गोसाईगंज बुलाया और वहां घटना को अंजाम दिया। शव पर मोटा कपड़ा लपेट कर उसे खंडहर में ही छोड़ कर भाग निकला। नौ दिन बादमृतका की मां को इसका पता चला।
युवती के स्वजन के बयान
मोबाइल सर्विलांस और युवती के स्वजन के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा। पकड़ा गया दीपक कुमार सुलतानपुर जिले के देवकली कूरेभार का रहने वाला है।
आरोपी ने ही युवती के स्वजन को दी सूचना
हत्यारोपी ने घटना के नौ दिन बाद स्वयं ही मृतका की मां को फोन कर बताया कि उसकी पुत्री का शव गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन के पास पड़ा है। पुलिस ने जब उक्त नंबर पर फोन किया तो स्विच आफ था। सर्विलांस की मदद से पुलिस फोन करने वाले तक पहुंची तो वह दीपक निकला। दीपक किराए पर दर्शननगर में ही रह रहा था। मृतका की चप्पल से मां ने शव की पहचान पुत्री के रूप में की।