जीटी रोड के अतिक्रमण पर गरजेगा बुलडोजर, दो सौ नोटिस चस्पा

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर: गोल चौराहे से आइआइटी तक जीटी रोड के दोनों ओर अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजेगा। दोनों ओर कच्चे आवास, दुकान के साथ ही झुग्गी- झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया है। जिसके चलते दिनभर जाम लगा रहता है। एनएच लोक निर्माण विभाग ने इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। दो सौ से अधिक लोगों को चिह्नित कर नोटिस चस्पा की गई है। 10 दिनों में अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

जीटी रोड पर आइआइटी गेट (IIT Gate on GT Road) से रामादेवी चौराहे तक 18 किलोमीटर में अवैध कब्जेदार हैं। सरकारी जमीन पर आवास, दुकान, रेस्त्रां के साथ ही दुकानें बना ली गई हैं। अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कई बार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन एनएच लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई नोटिसों तक सीमित रहती है। बीते एक सप्ताह में आइआइटी गेट से कल्याणपुर तक दो सौ से अधिक लोगों के घर व दुकान में नोटिस चस्पा की गई हैं। अफसरों का कहना कि 10 दिनों के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में आइआइटी से रामाडेंटल मोड़ तक व दूसरे चरण में अवधपुरी से रावतपुर तक अभियान चलेगा और बुलडोजर से अवैध कब्जे हहाए जाएंगे।

जीटी रोड से अतिक्रमण हटानेके लिए अस्थायी और स्थायी अवैध कब्जेदारों को नोटिसें दी गई हैं। 10 दिनों में अतिक्रमण हटाने की समय सीमा निर्धारित की गई है। तय समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी। – अरुण कुमार जयंत, अधिशासी अभियंता, एनएच पीडब्ल्यूडी

तीन माह पहले भी 85 लोगों को दी गई थीं नोटिसें

विभाग ने तीन माह पहले भी रोड पर कब्जा करने पर 87 लोगों को नोटिस दी थी। नोटिस के बाद अवैध कब्जेदारों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। अफसरों का कहना है कि जिन लोगों को नोटिस दी गई है, उनको रोड से हटाया जाएगा।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment