कानपुर : डीएवी कालेज में पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा मुन्ना भाई पकड़ लिया गया। कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कम उम्र दिखाने के लिए उसने दो बार हाईस्कूल की परीक्षा दी। दोनों मार्कशीट में उसके नाम में अंतर है जबकि पिता का नाम एक ही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एआइ और हाइटेक साफ्टवेयर (AI and Hi-Tech Software) की मदद से उसे पकड़ा गया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सांकेतिक तस्वीर
उधर, सुबह पहली पाली में शुरू हुई भर्ती परीक्षा के दौरान सभी 69 सेंटरों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर, डीएम राकेश कुमार सिंह, डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार डीसीपी ईस्ट एसके सिंह, डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी सुबह से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की गई।
डीएवी इंटर कालेज (DAV Inter College) में दूसरी पाली में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान मधुरा के अलीपुर कोतवाली निवासी योगेश सारस्वत के आधार कार्ड की आनलाइन जांच की गई। जांच में पता चला कि उसके दो आधार कार्ड हैं। जिसके बाद सख्ती तो उसने बताया कि से पूछताछ हुई तोवर्ष 2010 में उसने मथुरा जमुनापारके सोबरन इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। इसमें जन्मतिथि 10 जनवरी 1995 दर्ज थी।
भर्ती योग्य आयु बीत जाने के कारण उसने वर्ष 2016 में दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा दी। इसमें जन्मतिथि एक जनवरी 2000 दर्ज है। इसी आधार पर उसने दूसरा आधार कार्ड भी बनवा लिया। दोनों में पिता का नाम योगेंद्र कुमार सारस्वत लिखा है। परीक्षा केंद्र में तैनात एसआइ रजनीश पाल ने योगेश को हिरासत में लेते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।