सहजनवां दोहरीघाट नई रेल लाइन के लिए मिला और 200 करोड़, आनंदनगर-घुघली नई रेल लाइन के लिए मिला 450 करोड़ भूमि अधिग्रहण शुरूलिए एक वैकल्पिक
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के पनियहवा छितौनी- तमकुहीरोड रेल लाइन का निर्माण होगा। इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रविधान है। आनंदनगर- घुघली, खरनीलाबाद-बहराइच और सहजनवा दोहरीघाट को भी बजट में पर्याप्त धन उपलब्ध कराया गया है। इससे इन नई रेल लाइनों के निर्माण में तेजी आएगी।वर्ष 2006 में गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा रेलवे स्टेशन से छितौनी होते हुए तमकुहीरोड स्टेशन तक रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था।
परंतु, वर्ष 2012 में है। पनियहवा से छितौनी तक रेल लाइन बिछाने के बाद आगे का काम रुकगया।इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने इस रेल लाइन के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे बंद पड़ा काम फिर शुरू हो जाएगा। यह रेल लाइन कुशीनगर के अलावा पड़ोसी जिले पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज को देश के बड़े शहरों से जोड़ेगी। अभी इस इलाके में आवागमन की सुविधाएं बेहद कम हैं। यहां के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए पडरौना या बगहा स्टेशन जाना पड़ता है।
इसके अलावा बजट में सहजनवा दोहरीघाट (81.17 किमी) के लिए भी और 200 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। इसके अलावा आनंदनगर-घुघली वागा महाराजगंज (50 किमी) के लिए 450 करोड़ रुपये मिले हैं। ये दोनों ही लाइनें गोरखपुर स्टेशन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार करेंगी।आनंदनगर-घुघली लाइन के बन जाने से विहार जाने वाली ट्रेनों को बढ़नी-आनंदनगर के रास्ते चलाया जा सकेगा। वहीं, बहराइच खलीलाबाद वाया भिनगा श्रावस्ती बलरामपुर-उतरौला डुमरियागंज- मेहदावल बांसी (240.26 किमी) के लिए भी 450 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे में रेल लाइनों का जाल विछ जाएगा। लोगों का आवागमन आसान होने के साथ क्षेत्र का विकास होगा। रोजगार का सृजन होगा।