डेस्क न्यूज। (पूर्वी चंपारण) कटे नोट बदलने के बहाने गौरखपुर के व्यापारी को पूर्वी चंपारण (बिहार) जिले के कृतपुर मठिया में बुलाकर बदमाशों ने 12 लाख रुपये लूट लिए। मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस ने रविवार की सुबह महराजगंज के रहने वाले बदमाश समेत चार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60500 रुपये बरामद किए।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गोरखपुर निवासी आनंद प्रकाश ओझा कटे-फटे नोट बदलने का व्यवसाय करते हैं। बदमाशों ने 12 लाख रुपये में कटे-फटे 24 लाख के नौट देने का झांसा देकर उन्हें 15 अगस्त की दोपहर कृतपुर मठिया में बुलाया जहां पिटाई कर उनसे 12 लाख रुपये छीन लिए।
रविवार को आनंद की शिकायत पर हरसिद्धि थाने में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल महराजगंज जिले के शाहनवाज खान के अलावा हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर मठिया में रहने वाले अमरेंद्र सिंह, बगहा के रंजन ठाकुर और पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमाल पिपरा गांव में राहने वाले सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया। है। पूछताछ में बदमाशों के अन्य साथियों का पता चला जिनकी तलाश चल रही है।