बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्वी मार्ग के खड़ौवा जाट कराहली मोड़ पर दोपहर में ट्रेलर व बाइक सवार की भिड़न्त हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने रामवृक्ष चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दयानन्द मिश्र उर्फ पल्लन को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां छावनी के पहुंचते ही दयानन्द मिश्र की मौत हो गई।
बताया जा रहा हैं
दुबौलिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया निवासी दयानन्द मिश्र पल्लन 47 पुत्र वृजभूषण मिश्न व राम वृक्ष चौधरी 42 पुत्र श्रीनेवास चौधरी निवासी नरहरपुर प्लेटिना बाइक से बस्ती जा रहे थे। इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के खड़ौवा जाट के कराहली मोड़ के पास पहुंचते ही ट्रेलर से भिड़न्त हो गई। जिसमें दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने घायलों को एम्वुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने राम वृक्ष चौधरी को मृत घोषित कर दिया। दयानन्द मिश्न को गंभीर अवस्था में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया गया। परिजन एम्बुलेंस से लेकर लखनऊ लेकर जा रहे थे कि छावनी के पास पहुंचते ही मौत हो गई। परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
मामले में पुलिस ने
जहां पुलिस पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गये। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
मृतक दयानन्द चलते थे किराने की दुकान, रामवृक्ष करते थे खेती
नगर थाना क्षेत्र के खड़ौवा जाट करहली मोड़ के पास हुई हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया है। गोबरहिया निवासी दयाानन्द मिश्र राम जानकी मार्ग के नन्दनगर चौराहे पर किराने की दुकान चलाते थे। वहीं नरहरपुर निवासी रामवृक्ष चौधरी खेती करते थे। दोनों लोग बाइक से बस्ती जा रहे थे कि सड़क हादसे में दोनों लोगों मौत हो गयी।
तीन भइयों में सबसे छोटे थे दयानन्द
गोबरहिया निवासी दयानन्द मिश्न तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।कृष्णा नन्द मिश्न फोर्स से रिटायर, साचिदानन्द मिश्र होमगार्ड है। दयाननन्द मिश्न नन्दनगर में किराने की दुकान चलाते थे। दयानन्द के दो बेटे राज व गुल्लु एवं एक बेटी अंजली है। पत्नी किरन मिश्र है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।