दिल्लीः रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है। इसे सदी की संभवतः सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है। वैक्सीन को अगले वर्ष यानी 2025 की शुरुआत में लांच किया जाएगा और मरीजों को मुफ्त में बांटा जाएगा। यह एमआरएनए वैक्सीन शरीर में ट्यूमर को बढ़ने और बाकी हिस्सों तक कैंसर को फैलने से रोकने में कारगर बताई गई है।
रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस के अनुसार, ‘रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलाजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक एंड्रे कैप्रिन ने रेडियो रोसिया को बताया कि देश ने कैंसर के विरुद्ध अपनी एमआरएनए वैक्सीन विकसित कर ली है। इसे मरीजों को निश्शुल्क दिया जाएगा।
‘वहीं, गैमालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फार एपिडेमियोलाजी एंड माइक्रोबायोलाजी के निदेशक एलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने बताया, ‘वैक्सीन के प्री-क्लीनिकल ट्रायल से पता चला है कि यह ट्यूमर के विकास व संभावित मेटास्टेसिस को दबा देता है।’
मेटास्टेसिस में शरीर में कैंसर अपने शुरुआती स्थान से कैंसर सेल के जरिये बाकी हिस्सों में फैलता है। इम्यूनोमाड्यूलेटरी ड्रग का मतलब एक ऐसी दवा है जो कैंसर, संक्रमण या अन्य बीमारी से