बस्ती। हर वर्ष ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में पौधारोपण के लिए ग्राम्य विकास विभाग की ओर से पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं। कुछ ग्राम पंचायतों में तो इनका रोपण कर दिया जाता है, मगर कहीं-कहीं इसे रोपित करने के बजाए इधर-उधर रखकर सूखा दिया जाता है। ऐसे में पौधारोपण कर बस्ती को हरा भरा बनाने का सपना पूरा नहीं हो पाता है।पौधारोपण के प्रति लापरवाही के मामले अक्सर आते रहते हैं।
परशुरामपुर विकास खंड
ताजा मामला परशुरामपुर विकास खंड केनागपुर टिकैत गांव का है। जुलाई में पौधारोपण के लिए लाए गए पौधे यहां लगाने की बजाए आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन में रखे रखे सूख गए। लापरवाही की हद तो देखें, ये पौधे यहां सूखते रहे पर किसी ने इसकी सुध नहीं ली।
आज भी केंद्र में पड़े सूखे पौधे अभियान को मुंह चिढा रहे हैं पर इसे लेकर पंचायत में भी कोई कुछ बोलने वाला नहीं है।
इस बारे में जब बीडीओ विनोद सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि प्रकरण की जांच कर संबंधित सचिव व प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।