अंबेडकरनगर : विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति, देवर, सास ननद के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।रसूलपुर मुबारकपुर गांव की हजरतुननिशां ने पुत्री मरजीना खातून का विवाह आठ मई 2022 को सकरावल पूर्व गोठ के सिरताज के साथ हुआ था। हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था, लेकिन ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। मोटर साइकिल और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आरोप है कि दहेज के कारण पत्नी को पति मारता-पीटता था। अन्य ससुरालीजन कहते थे कि यदि तुम्हारे मायके के लोगों की हैसियत नहीं है तो घर छोड़कर चली जाओ। विवाहिता मायके आने पर सभी बात बताती थी।
रुपये और सामान को लेकर गत 20 अक्टूबर को मारपीट कर घर से भगा दिया। मां और दोनों भाई बहन की ससुराल पहुंचकर ससुरालीजन को समझाया। 28 अक्टूबर को सिरताज विदा कराकर मरजीना को अपने घर ले गए। 31 अक्टूबर को मायके वालों को सूचना मिली कि मरजीना की मौत हो गई है। बाद में पूछने पर धमकी देकर भगा दिया। विवाहिता की मां हजरतुननिशां ने सिरताज, इनकी बहन गुलफशा अंजुम, भाई महताब आलम उर्फ सोनू, मां वकीला खातून के खिलाफ नामजद तहरीर दी। निरीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर दहेज हत्या और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच के लिए मामले को क्षेत्राधिकारी को भेजी गई है।