आगराः करियर का गेटवे कही जाने वाली नेट जेआरएफ (NET JRF) में आगरा (Agra) की युक्ति जैन ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कामर्स स्ट्रीम में उन्होंने पूरे देश में पहली रैंक पाई है। युक्ति का विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का सपना पूरा होगा तो बेटी की उपलब्धि पर स्वजन बेहद खुश हैं।
नेहरू नगर के रहने वाले व्यवसायी (प्रकाशन) संजीव जैन और गृहणी शिप्रा जैन की बेटी युक्ति जैन ने बताया कि वह किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central Universities) में प्रोफेसर बनाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने लक्ष्य तय कर पढ़ाई की।
नेट जेआरएफ की तैयारी 2023 से शुरू कर दी। शुक्रवार को परीक्षा का परिणाम आ गया। इसमें उन्होंने कामर्स में देश में टाप किया। युक्ति ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं किया। किसी से जरूरी बात करने के लिए स्वजन के फोन का प्रयोग किया।
कभी टॉपर बनने के लिए पढ़ाई नहीं की। सिर्फ लक्ष्य पाने के उद्देश्य से मेहनत की। 12वीं पास करने के बाद बीकाम में प्रवेश लिया लेकिन, परीक्षा के लिए मजबूत आधार बनाने को 11वीं और 12वीं के छात्रों को कोचिंग देने लगी। उनका मानना था कि कोई भी प्रतियोगी परीक्षा में कक्षा नौवीं से 12वीं तक का सिलेबस बेस होता है।
बताया कि कामर्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर फेलोशिप (International Baccalaureate Fellowship) पाने के लिए भी तैयारी जारी रहेगी। पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाने वाले भाई ने भी प्रोत्साहित किया। युक्ति को गिटार बजाना पसंद है। मूड फ्रेश (Mood Fresh) करने के लिए वह गिटार बजाकर गाने गुनगुनाती हैं।