पुरानी गाड़ियां दिलाने के नाम पर 35 लाख ठगे, सात पर मुकदमा दर्ज

By Arun Kumar

Published on:

आगराः पत्नी की सहेलियों ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर पुरानी कारें बेचने के नाम पर 35 लाख की ठगी कर ली। उनके द्वारा दी गई कार और स्कूटी के कागज नकली निकले। रकम लौटाने की बात कही। चार साल तक टहलाते रहे। पीड़ित की शिकायत पर जगदीशपुरा पुलिस ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत सात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पंचगांव धौलपुर के अजय मुदगल ने प्रार्थना पत्र में बताया कि आवास विकास कालोनी की शांति तिवारी और उनकी बहू अनुजा तिवारी और सोनी अवस्थी से पत्नी की दोस्ती थी। शांति ने अपने पति अरविंद तिवारी, बेटे अतुल, गौरव और सौरभ तिवारी का फाइनेंस की गाडियों को आधे दाम में बेचने का काम होने की जानकारी दी। मोबाइल पर गाड़ियों के फोटो दिखाए।

एक ट्रक, 14 कार और तीन स्कूटी का सौदा 60 लाख रुपये में तय हुआ। अरविंद उन्हें एक यार्ड में ले गया। वहां कई गाड़ियां दिखाई। वहां कई लोगो से मिलाकर खुद का अच्छा काम होने की जानकारी दी। उन्होंने भरोसा कर 35 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने कई दिन टहलाया। फिर एक कार और स्कूटी दी। आरटीओ कार्यालय में जांच कराई तो कागज नकली निकले

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment