इंस्टाग्राम पर सतना की छात्रा को किया बदनाम

By Arun Kumar

Updated on:

प्रयागराज : सतना, मध्य प्रदेश से आकर यहां पढ़ाई कर रही एक छात्रा को इंस्टाग्राम (Instagram) पर बदनाम कर दिया गया। विरोध करने पर उसे आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो छात्रा के परिवार वालों को भेज दी। परेशान छात्रा ने अपने प्रेमी पुलिस कालोनी सतना निवासी दीपांशु सिंह और उसकी दोस्त पारखी दुबे के खिलाफ कर्नलगंज (Colonelganj) थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के दौरान ही दीपांशु से दोस्ती और प्रेम हुआ। दोनों इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बातचीत करते रहे। इसी बीच दीपांशु के इंस्टाग्राम आइडी से नई आइडी को फालो करने का मैसेज आया।

इसके बाद उसी आइडी पर निजी व अंतरंग तस्वीर, वीडियो मांगा गया। फिर उसे प्रसारित करके दीपांशु और उसकी दोस्त ने बदनाम किया।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment