लखनऊ : पेरिस ओलिंपिक इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत…और पैरालिंपिक में प्रदेश का मान बढ़ाने वाले पदक विजेता व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इनको सम्मानित करेंगे।
समारोह में छह सामान्य और आठ पैरा खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। खिलाड़ियों को 22 करोड़ 70 लाख की कुल धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पैरा खिलाड़ियों को 20 करोड़ 30 लाख और सामान्य खिलाड़ियों को दो करोड़ 40 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे।
खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने बताया
खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने बताया कि ओलिंपिक और पैरालिंपिक में पदक विजेता खिलाड़ी को राजपत्रित अधिकारी बनाए जाने का भी प्रविधान है। ज्यादातर खिलाड़ी सोमवार देर शाम तक लखनऊ आ जाएंगे।